-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते एक आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।



Dhamtari:- धमतरी पुलिस ने वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी तेंदुआ खाल को बोरी में भरकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा था साइबर सेल व थाना अर्जुनी पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा है जानकारी के अनुसार करीबन 10 लाख रुपए कीमती की तेंदुआ की खाल आरोपी से जप्त की गई है वहीं आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत  वैधानिक कार्यवाही की गई है


पुलिस ने बताया कि 8 नवम्बर की रात्रि सूत्रों से सूचना मिली कि सिहावा रोड मथुराडीह मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सायबर सेल व थाना प्रभारी अर्जुनी को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। सायबर सेल व थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम ने तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही के लिए रवाना हुए। टीम के द्वारा धमतरी सिहावा रोड ग्राम मथुराडीह मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को आते देख एक संदेही व्यक्ति भागने लगा, जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर भागने एवं उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम प्रेम लाल मंडावी पिता बरातू राम मंडावी उम्र 42 वर्ष निवासी सोनपुर थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव बताया। जिसके हाथ में रखी प्लास्टिक बोरी की विधिवत तलाशी लेने पर बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की 01 नग खाल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। मौके में वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद एक नग तेंदुआ की खाल कीमती करीबन 10 लाख रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा  9, 39(1)(2)(3), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

 संपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त टीम के साइबर सेल से निरीक्षक भावेश गौतम, थाना प्रभारी अर्जुनी गगन बाजपेई, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, आरक्षक आनंद कटकवार, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल एवं थाना अर्जुनी से सहायक उपनिरीक्षक सुनील कश्यप, प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, अजीत तारम, आरक्षक सागर मिश्रा की भूमिका रही।