-->

DNA UPDATE

80दिन में इस इलाके में दूसरी दर्दनाक घटना..... गोली कांड के बाद अब युवक का मर्डर..... युवक के सिर को पत्थर से कुचला

धमतरी - बीती रात्रि एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है  जिससे एक बार फिर शहर में बढ़ते अपराध और बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है ... मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 12 से 1 बजे के बीच बठेना वार्ड नहर किनारे स्थित एकता हॉस्पिटल के पास एक युवक जिसका नाम हीरेन्द्र साहू बताया जा रहा है जिसके सिर पर पत्थर मार कर कुचल कर हत्या कर दी गई है. हत्या का कारण और हत्यारे के संबंध में पुलिस जाँच में जुटी हुई जल्द ही इस मामले का खुलासा हो सकता है. इस जघन्य अपराध से लोगो में दहशत का माहौल है.