रामपुर के गसों पुल के पास एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां मंडी से रिकांगपिओ जा रही एक एचारटीसी बस गसों पुल के पास हादसे का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी. इस दौरान इसमें कई यात्री सवार थे, हालांकि अभी तक दो लोगों के ही घायल होने की सूचना मिली है. वहीं, मौके के लिए झाकड़ी पुलिस और अड्डा प्रभारी रामपुर रवाना हो चुके हैं. बता दें कि बस में 30 लोग सवार थे।
जानकारी देते हुए अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने बताया कि यह बस मंडी से रिकांगपओ जा रही थी इस दौरान गसों पुल के पास बस हादसे का शिकार हो गई।