आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धमतरी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कक्षा 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ होने वाली है लेकिन शहर और ग्रामीण में लाउडस्पीकर डीजे एवम बाजा देर तक बजाया जा रहा हैं जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।
अभाविप धमतरी के नगर मंत्री सुभाष यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है लेकिन देर रात तक शोर होते रहते हैं जिनकी वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में बहुत सी परेशानी आ रही हैं और कोविड के चलते ठीक से पढ़ाई नहीं हो पायी हैं और अब जो समय मिला है उसमें विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं किंतु देर रात तक ध्वनि यंत्रों पर नियंत्रक न लगने पर हज़ारो छात्रों को परेशानी का सामना करना पढ रहा हैं।
ज्ञापन सौपते वक़्त मुख्य रूप से विभाग छात्रा प्रमुख रूपाली सोनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा यादव, प्रकाश राजपूत, वन्दना कोसारिया, दुर्गेश सिन्हा, ज्योति सोनी, मुस्कान नामदेव, भरत पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे।