ACCIDENT NEWS : : धमतरी में सड़क हादसे ने ली बच्चे की जान, ट्रक की ठोकर से दर्दनाक मौत - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

ACCIDENT NEWS : : धमतरी में सड़क हादसे ने ली बच्चे की जान, ट्रक की ठोकर से दर्दनाक मौत

 

 धमतरी .....शहर में हादसों का सिलसिला मानो थम ही नहीं रहा है। ट्रक ने फिर एक मासूम की जान ले ली ....मिली जानकारी के अनुसार सोरिद काली मंदिर के पास निवासरत मीनाक्षी सोनी अपने भतीजे को मेनोनाइट स्कूल से लेकर स्कूटी क्रमांक में सीजी  05 w 5846 घर वापस लौट रही थी तभी सोरिद पुल के पहले बस स्टॉप के पास पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर 13 वर्षीय छात्र विपुल सोनी पिता देवेश सोनी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.. मीनाक्षी सोनी का इलाज जारी है.. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक को जप्त कर लिया गया.. आगे की कार्यवाही जारी है, धमतरी की जनता एक ही सवाल बार-बार यह पूछ रही है कि आखिर यह हादसों का सिलसिला कब थमेगा..!




Pages