ACCIDENT:- जबलपुर में घनघोर कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत त्यागी महाराज समेत दो लोगों की मौत। - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

ACCIDENT:- जबलपुर में घनघोर कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत त्यागी महाराज समेत दो लोगों की मौत।

जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में धनगवा के पास शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क दुर्घटना में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत बाबाजी त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,  महाराज छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र जा रहे थे.  जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बाबा जिस टाटा सफारी में सवार थे वह एक ट्राला से टकरा गई, इस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ

सिहोरा पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 5:30 बजे धनगवा के पास नेशनल हाईवे पर बोलेरो और ट्राला में टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई रविन कन्नौज सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद रेस्क्यू के दौरान पता चला कि मौके पर मौजूद टाटा सफारी में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं एक गंभीर रूप से घायल था. हादसे के वक्त और भी लोग मौजूद थे जिन्हें मामूली चोट आई है. पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए सिहोरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Pages