DHAMTARI:-मुख्य सचिव ने वी.सी. के जरिए की विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा, 15 मार्च तक धान का उठाव पूर्ण करने के दिए निर्देश - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:-मुख्य सचिव ने वी.सी. के जरिए की विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा, 15 मार्च तक धान का उठाव पूर्ण करने के दिए निर्देश

 धमतरी:- प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज अपराह्न 3.30 बजे प्रदेश के सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी धान उपार्जन केन्द्रों में शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के साथ ही आगामी 15 मार्च तक धान का उठाव पूर्ण करने तथा एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने में गति लाने के लिए भी निर्देशित किया। वी.सी. में अपर मुख्य सचिव ने जलजीवन मिशन के तहत जिले में एफएचटीसी सहित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वॉटर की शत-प्रतिशत एमआईएस एंट्री की सराहना की। आज आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने हिस्सा लिया।

एनआईसी कक्ष में आयोजित वी.सी. में बताया गया कि जिले के सभी 96 धान उपार्जन केन्द्रों का भौतिक सत्यापन पूर्ण हो चुका है तथा इन केन्द्रों के उठाव में तेजी लाने की कवायद की जा रही है, साथ ही शत-प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री पूर्ण हो चुकी है। मुख्य सचिव ने सफलतापूर्वक धान खरीदी के लिए सभी कलेक्टरों को बधाई देते हुए 15 मार्च तक उठाव हरहाल में पूरा करने के लिए लिए भी निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में चार लाख 31 हजार 397 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है एवं अब तक 3 लाख 58 हजार 449 डीओ व टीओ जारी किया गया है जबकि 72 हजार 948 जारी किया जाना शेष है। इसी तरह जिले में 3.90 लाख मीट्रिक टन चावल का लक्ष्य है जिसमें से 1.11 लाख मीट्रिक टन यानी 28 प्रतिशत अब तक जमा किया जा चुका है। इसी प्रकार फोर्टिफाइड अरवा चावल जमा करने का लक्ष्य 34 हजार 495 मीट्रिक टन का 19 प्रतिशत अर्थात 3 हजार 705 मीट्रिक टन चावल का जमा पूर्ण हो चुका है। मुख्य सचिव ने बाहर जिलों से आने वाले धान का भी उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए।





इसी तरह वी.सी. में जलजीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग की समीक्षा के दौरान जिले में एमआईएस एंट्री, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों में रनिंग वॉटर की उपलब्धता के लिए सर्वे तथा अन्य कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मिशन के राज्य प्रमुख सुब्रत साहू ने प्रशंसा की। इसके अलावा बैठक में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन की जानकारी दी गई। साथ ही छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के इसे वृहत पैमाने पर मार्केटिंग से जोड़ने के लिए आवश्यक सुझाव मिशन के डॉ. आलोक शुक्ला ने दिए।

मुख्य सचिव द्वारा आज ली गई समीक्षा बैठक में धान खरीदी, चावल उठाव, ठोस पदार्थ अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय प्रोत्साहन राशि, जलजीवन मिशन, कोविड-19 टीकाकरण, राजस्व पंजीयन की स्थिति, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, निजी भूमि पर वृक्षों की कटाई, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के तहत सी-मार्ट सहित विभिन्न एजेण्डों पर आज मुख्य सचिव ने चर्चा कर सभी कलेक्टरों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रियंका महोबिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Pages