BOARD EXAM UPDATE- ऑफलाइन होगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा ,छत्तीसगढ़ बोर्ड ने किया एलान - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

BOARD EXAM UPDATE- ऑफलाइन होगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा ,छत्तीसगढ़ बोर्ड ने किया एलान


रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में ऑफलाइन होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा. कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने का फैसला लिया गया था. जिसमें बदलाव कर अब ऑफलाइन मोड में परीक्षा ली जाएगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा में क्षमता के अनुसार छात्रों को बैठाया जाएगा. परीक्षा के बाद सभी कक्षों को सैनिटाइज करना होगा. कोरोना संक्रमित छात्रों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी. वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी. फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक होगी।

Pages