नई दिल्ली: राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे रिश्ते भी शर्मसार हो गए जहां पर एक कलयुगी बेटी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या करवा दी. साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक पीसीआर कॉल के माध्यम में अंबेडकर नगर थाने सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस की तरफ से काफी छानबीन की गई और कॉलर से भी पूछताछ की गई. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने अंबेडकर नगर थाने के इंस्पेक्टर सतवीर सिंह इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर संतोष कुमार रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस ने जांच शुरू की औऱ देवयानी से लगातार पूछताछ की गई. देवयानी अपने बयान को लगातार बदल रही थी. पुलिस को शक हुआ और उससे सख्ती से पूछताछ की गई.
लगातार पूछताछ के दौरान देवयानी ने स्वीकार किया कि उसने कार्तिक चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी सी 1368 तिगड़ी दिल्ली के साथ मिलकर अपनी मां को मार डाला. फिलहाल वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है.