धमतरी जिला कार्यालय में सामाजिक क्रांति अग्रदूत संत बाबा गाडगे जी की जयंती कार्यक्रम दिनांक 23 फरवरी समय 12 बाजे आयोजित है जिसमें मुख्य अतिथि मननिया कल्याण सिंह निर्मलकर बहुजन समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष होंगे
कार्यक्रम के अध्यक्षता वैभव जगने करेंगे बसपा युवा नेता धमतरी विशिष्ट अतिथि जितेंद्र पटेल वी वी एफ़ कार्यक्रम का संचालन किसान चांद विधानसभा उपाध्यक्ष धमतरी प्रमुख वक्ता गण आरपी संभकर साहब ईश्वर नारंग आशीष रात्र अशोक मेश्राम ठाकुर प्रशद गुप्ता ममता टंडन रेवती साहू होंगे केक चांद बघेल होंगे उपत जनकरी बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हमेश रंगरी ने दी