DHAMTARI :: जुआ खेलते 10 जुआरी गिरफ्तार, बिरेझर पुलिस ने की कार्यवाही - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

DHAMTARI :: जुआ खेलते 10 जुआरी गिरफ्तार, बिरेझर पुलिस ने की कार्यवाही



धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी पुलिस ने 52 परियों में हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को धर दबोचा है जिनके कब्जे से करीब 43 हजार रुपए और 52 पत्ती ताश को जब्त किया गया है बताया गया कि सभी आरोपी रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग सहित अन्य जिलों के है, वहीं आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर पुलिस को सूचना लगी कि ग्राम कोडापार खार नहर किनारे आम जगह पर कुछ लोग रूपयों पर दांव लगाकर  52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 10 आरोपियों को धर दबोचा है बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों में रवि टंडन नवापारा, यशवंत देवांगन नवापारा, महेन्द्र चन्द्राकर कुरूद , देवेश यदु महासमुंद, राकेश प्रजापति नवापारा, रेमन दास बंजारे नवापारा, खेलनदास जांगड़े कुर्रा थाना गोबरा, अभिषेक कुमार जैन राजिम, विकाश शर्मा सुपेला जिला दुर्ग और कबीर साहू सिंधौरी थाना राजिम को गिरफ्तार किया है सभी जुआरियों को 52 पत्ती ताश से रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया है बताया गया कि जुआ फड से नगदी रकम 43080 रूपये और 52 पत्ती तास को जप्त किया गया है वहीं आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



Pages