DHAMTARI:- जिला चिकित्सालय का ओपीडी खुलने के समय में हुआ संशोधन,सुबह 9 से दोपहर 01 और शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा खुला - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:- जिला चिकित्सालय का ओपीडी खुलने के समय में हुआ संशोधन,सुबह 9 से दोपहर 01 और शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा खुला

धमतरी :: शासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय धमतरी में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) अब एक मार्च से 31 अक्टूबर तक सुबह नौ से दोपहर एक और शाम पांच से सात बजे तक खुला रहेगा। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. यू.एल. कौशिक ने बताया कि दवा वितरण, पैथोलॉजी एवं एक्सरे विभाग सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे तक एवं शाम 4.30 से 6.30 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि सुबह के सत्र में 12.30 और शाम के सत्र में 6.30 बजे के पूर्व किसी भी परिस्थिति में पंजीयन (पर्ची बनाना) बंद नहीं रहेगा।

Pages