DHAMTARI:- सेवानिवृत्त बरगद मैन पाण्डेय का युवा ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:- सेवानिवृत्त बरगद मैन पाण्डेय का युवा ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान


धमतरी विगत दिनों शहर में पुलिस विभाग में पदस्थ शत्रुघन पाण्डेय जी अपने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुये अपने कार्यकाल में उनके द्वारा किये गये विभिन्न सराहनीय कार्यो को देखते हुये सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच द्वारा उनके धमतरी स्थिति निवास में प्रमुख पदाधिकारियों ने पहुच कर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया सर्वप्रथम पण्डित महेश शास्त्री एवं भालेंद्र पाण्डेय द्वारा स्वस्तिवाच से उनका तिलक किया गया ततपश्चात उनके सेवा काल की विभिन्न वाक्यो को याद करते हुये पण्डित महेश शास्त्री ने कहा कि शत्रुघ्न पाण्डेय जी कर्म के साथ धर्म मे भी पूर्ण रुचि रखते है वो सभी आयोजनों में बढ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं यही वजह हैं कि उनका समाज मे एक अलग स्थान हैं महेंद्र पंडित ने कहा कि आदरणीय पाण्डेय जी के द्वारा विगत कई वर्षों से अविरल समाज सेवा की सराहनीय गंगा हमारे धर्मनगरी धमतरी में बहाई जा रही है जिसका सर्वसमाज को फायदा पहुच रहा है उनका कार्य सराहनीय हैं हमे उन पर गर्व हैं पीयूष पाण्डेय ने कहा कि आदरणीय पाण्डेय जी अपने कार्य के साथ साथ लोगो का और समाज का कार्य शुरू से ही बड़े रुचि के साथ करते आये हैं उनके द्वारा अब तक दो लाख पेड़ अब तक लगाये जा चुके है हमारे धमतरी में अभी वर्तमान में बारह प्याऊ उनके द्वारा संचालित है जो दर्शता हैं कि वे सच्चे जनसेवक है विक्रांत शर्मा ने कहा कि हमे अपने आप मे गर्व की अनुभूति हो रही हैं कि आप जैसे सच्चे और ईमानदार व्यक्ति ब्राह्मण समाज का अंग हैं वही डिगेश शर्मा ने कहा कि चुकी मैं स्वयं पुलिस विभाग में पदस्थ हु मैने पाण्डेय जी का कार्य के प्रति समर्पण देखा है वे बहुत ही संघर्षिल और जुझारू व्यक्ति हैं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए शहर अध्यक्ष शुभांक मिश्रा ने कहा कि पूरे युवा मंच के द्वारा किया गया ये सम्मान आपके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो के आगे हमारी एक छोटी सी भेट हैं पाण्डेय जी के बारे में आगे और कुछ कहना सुरज को दिये दिखाने समान हैं हमे गर्व हैं कि आप हमारे मार्गदर्शक की तरह हमारे साथ रहे हैं और आगे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सेवा का कार्य करते रहेंगें कार्यक्रम में मुख्यरूप से महेश शास्त्री,भालेंद्र पाण्डेय, महेन्द्र पण्डित,डिगेश शर्मा,नीलमणि मिश्रा,विक्रांत शर्मा,पीयूष पाण्डेय,शुभांक मिश्रा,प्रेम दीवान,अभिषेक शर्मा,आदर्श शर्मा,अनल मिश्रा,दिव्य दुबे,अंकित दुबे और बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे...



Pages