संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में आलिया भट्ट से लेकर अजय देवगन तक के किरदारों की खूब चर्चा हो रही है.
इस फिल्म का रोमांटिक गाना ‘मेरी जान’ रिलीज़ होते ही ऑडियंस के दिलों को जीत चुका है. इस रेट्रो वाले कुछ मिनट के गाने में आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी के बीच के मन के ऐसे कई भाव हैं जो सिर्फ रोमांस के दायरे में कैद नहीं हैं. दोनों के बीच सिर्फ एक किस को लेकर द्वंद नहीं चल रहा है बल्कि आलिया के अंदर वो तूफान है, जिसका किनारा वो ढूंढने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. बहरहाल गाने में दोनों के जोड़ी की केमिस्ट्री भी जरा हटकर दिख रही है. इस गाने को नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स कुमार के हैं.
देखे वीडियो