एक्टर अली गोनी 25 फरवरी 2022 को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और अभिनेता इसे लंदन में प्रेमिका जैस्मिन भसीन के साथ मनाने की योजना बना रहे हैं। यह जोड़ा 22 फरवरी को लंदन के लिए रवाना हो रहा है और वहां दुबई के उनके दोस्त भी इस सेलिब्रेशन में शामिल होंगे।
ई-टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में अली गोनी ने कहा कि, "यह मेरा चौथा जन्मदिन है, जिसे मैं जैस्मिन के साथ मना रहा हूं। हालांकि मैं परिवार से दूर रहूंगा, मुझे खुशी है कि, वह मेरे जन्मदिन पर मेरे साथ होगी। असल में हमने उनके जन्मदिन पर लंदन जाने की योजना बनाई थी, क्योंकि यह लंबे समय से हमारी लिस्ट में था, लेकिन महामारी के बढ़ते मामलों के कारण हमें इसे स्थगित करना पड़ा था। अब सब कुछ ठीक लग रहा है और हमने सोचा कि, अब से बेहतर समय नहीं हो सकता है।"