NEWS:- प्रदेश में चलाया जा रहा अभियान, जिसमे घर घर जाकर मितानिन करेंगी आयोडीन की जांच। - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

NEWS:- प्रदेश में चलाया जा रहा अभियान, जिसमे घर घर जाकर मितानिन करेंगी आयोडीन की जांच।

रायपुर । शरीर के संतुलित विकास के लिए आयोडीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। ऐसे में खाद्य पदार्थों में आयोडीन युक्त नमक के सेवन व इसके प्रति जागरूकता लाने सर्वे शुरू किया गया है। इसमें छह से 12 वर्ष तक के स्कूली बच्चों के साथ मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर आयोडीन की जांच की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कहना है कि आयोडीन की कमी का सर्वाधिक असर गर्भवती माताओं व शिशुओं पर पड़ता है। गर्भवती माताओं में आयोडीन की कमी से गर्भपात, नवजात शिशु का वजन कम होना, शिशु का मृत पैदा होना और जन्मलेने के बाद शिशु की मृत्यु होने की समस्याएं सामने आती है।
शिशु में आयोडीन की कमी से बौद्धिक और शारीरिक विकास समस्याएं जैसे मस्तिष्क का विकास धीमा होना, शरीर का कम विकसित होना, बौनापन, सुनने और बोलने की समस्या तथा समझ की कमी होती है। ऐसे में इस तरह की बीमारियों व लक्षणों के जांच व उपचार के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को यह अभियान रायगढ़ जिले में चलाया गया। जबकि, मंगलवार को रायपुर समेत अन्य जिलों में अभियान चलाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गले में सूजन व अन्य लक्षण पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व शासकीय जिला अस्पताल में भी जाकर जांच कराया जाएगा।

Pages