Bengaluru: महिला की शारीरिक बनावट पर पति ने इतने ताने मारे की, परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम बेंगलुरू की है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर डीजे हल्ली इलाके में हुई। मृतका अपने पति निजामुद्दीन के साथ रहती थी। सोमवार को जब पति ने उसे ताना मारा तो अनीशा (मृतक) ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने आग देखी तो उन्होंने काबू करने की कोशिश की और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। अनीशा के माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है