बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी द्वारा बसपा कार्यालय जोधापुर वार्ड में संत गाडगे बाबा जी के 146 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम संतों गुरुओं के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई है कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि संत गाडगे बाबा जी का जन्म 23 फरवरी 1876 को हुआ। बीसवीं सदी के प्रारंभ में बहुजन समाज में जागृति फैलाने में संत गाडगे की उल्लेखनीय भूमिका थी। गाडगे उस परम्परा के संत थे,जो कबीर से लेकर रविदास,दादू, तुकाराम और चोखा मेला तक आतीं हैं। उन्होंने गांव- मोहल्ले की सफा-सफाई से लेकर धर्मशाला, तालाब, चिकित्सालय, अनाथालय, वृध्दाश्रम, कुष्ठ आश्रम, छात्रावास, विद्यालय आदि का निर्माण,श्रम दान व लोगों से प्राप्त आर्थिक सहयोग से किया। आर पी संभाकर साहब ने कहा कि गाडगे बाबा,डा अम्बेडकर के समकालीन थे और उम्र अम्बेडकर से 15 वर्ष बड़े थे बसपा जिला जोन प्रभारी ईश्वर नारंग ने बताया कि गाडगे बाबा, अपने कार्यों से,उन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी, इतिहास का एक चमकदार अध्याय बन गये। अशोक मेश्राम महासचिव ने कहा कि गाडगे बाबा लोक सेवा और स्वच्छता के प्रतीक थे, जिन्होंने झाड़ू, श्रमदान और पुरुषार्थ को अपना हथियार बनाया। उन्होंने सामाजिक कार्य और जन सेवा को अपना धर्म बनाया। वे व्यर्थ के कर्म कांडों, मूर्ति पूजा व खोखली परम्पराओं से दूर रहें। उन्होंने प्रेम, सद्भाव और गरीब व दुखी लोगों के प्रति कर्तव्य की त्रिमूर्ति के आधार पर 51 वर्षों तक समाज की सेवा की। कार्यक्रम का अध्यक्षता बसपा नेता वैभव जगने ने किया कार्यक्रम का संचालन किसन चांद उपाध्यक्ष विधानसभा धमतरी ने की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी अध्यक्ष आशीष रात्रे, आर पी संभाकर साहब अशोक मेश्राम महासचिव जितेंद्र पटेल युवा नेता, केकच़द बघेल कोषाध्यक्ष, ईश्वर नारंग जिला जोन प्रभारी,हमेश रंगारी विधानसभा धमतरी अध्यक्ष, प्रेम लाल कुर्रे विधानसभा महासचिव कुरुद, रामनाथ अंसारी विधानसभा अध्यक्ष कुरुद, बल्देव कोषरे, पूनमचंद पटेल, बुधदेव देशलहरे, त्रिलोक विश्व कर्मा, रमेश गायकवाड़, ममता टंडन विधानसभा महासचिव धमतरी, कविता नेताम कोषाध्यक्ष धमतरी, जिला सचिव एड राजेंद्र चेलक , योगेश्वर चौहान उपस्थित थे