धमतरी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज धमतरी इकाई महिला मंच व युवा मंच द्वारा समाज की वरिष्ठ महिलाओं जो कि पूर्व में समाज के मुख्य पदों में रहकर समाजहित के लिये कार्य करती आयी हैं जिसके तहत लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व में ब्राह्मण महिलाओं द्वारा रामायण मंडली बनाकर सनातन धर्म का प्रचार करते हुए शहर के विभिन्न वार्डो में घर घर जाकर रामायण पाठ किया जाता था जिसमें बढ़ चढ़ कर महिलाए हिस्सा लेती थी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवशर पर महिला मंच व युवा मंच द्वारा सभी वरिष्ट महिलाओं के निवास स्थान में जाकर उनका विधिवत सममान कर आशीर्वाद लिया सम्मान की कड़ी में श्रीमती शशि मिश्रा,श्रीमिति पार्वती शर्मा,श्रीमिति रत्नावली मिश्रा,श्रीमती राही बाई शर्मा,श्रीमती शांति शर्मा एवं श्रीमिति शुशीला शर्मा जी का सममान कर आशीर्वाद लिया गया ब्राह्मण महिला मंच जिलाध्यक्ष प्रभा मिश्रा ने कहा कि प्रतिवर्ष अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अलग अलग छेत्र में महिला सम्मान का कार्यक्रम रखा जाता है इसी कड़ी में आज हमारे समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सममान किया गया हैं ब्राह्मण युवा मंच प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी पीयूष पाण्डेय ने कहा कि मातृशक्ति ही राष्ट्रशक्ति हैं हमारे वेदों और पुराणों के अनुसार जहां नारी की पूजा की जाती हैं वहां देवता निवास करते है बड़े ही हर्ष व गौरव की बात हैं आज हम अपने समाज की ऐसी महिला शक्तियों का सममान कर रहे हैं जिन्होंने पूर्व में समाज को एकत्रित करने और संगठित करने का सराहनीय कार्य किया हैं महिला दिवस आयोजन में मुख्यरूप से हेमलता शर्मा,शुशीला तिवारी,बरखा शर्मा,पवित्रा दीवान,सिमा चौबे,शाकछी शर्मा,सपना पाण्डेय,नीतू त्रिवेदी,पीयूष पाण्डेय,युवा मंच जिलाध्यक्ष युवराज शर्मा,विशाल त्रिवेदी मुख्यरूप से उपस्थित थे....