एंड टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में नई अनीता भाभी की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा पेंडसे को रिप्लेस कर विदिशा श्रीवास्तव शो में शामिल हो गई हैं. हाल ही में एंड टीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. भाबी जी घर पर हैं के नए प्रोमो में तिवारी जी अनिता भाभी की लौटने की खुशी में जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं.
भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाभी यानी गौरी मेम का किरदार काफी पॉपुलर है. गौरी मेम के किरदार के लाखों फैंस इंतजार में थे कि आखिर नेहा पेंडसे के बाद कौन उनकी नई अनीता भाभी बनता है. विदिशा श्रीवास्तव के धमाल लुक को देखने के बाद फैंस ने अब राहत की सांस ले ली है.
भाबी जी घर पर हैं के नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि विदिशा श्रीवास्तव गुलाबी रंग की साड़ी में कातिलाना स्माइल दे रही हैं. अनीता भाभी की खूबसूरत स्माइल देखने के बाद तिवारी जी तो हवा में ही उड़ने लग जाते हैं. मोहल्ले में गोलियां चलने लग जाती हैं, इतना ही नहीं अपने पति का हाल देख अंगूरी भाभी का भी मुंह खुला का खुला रह जाता है.