-->

DNA UPDATE

News:- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 05 मई से,बच्चों एवं किशोरों का खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा


धमतरी :: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 05 मई से 09 मई तक किया जाना है जिसके तहत मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा समुदाय स्तर पर गृह भ्रमण करते हुए एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को कृमिनाशक अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन कराया जाएगा। तत्संबंध में कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त तिथि तक सभी बच्चों व किशोरों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल-400 एमजी की टैबलेट खिलाकर कव्हर किया जाएगा तथा शेष छूटे हुए बच्चों/किशोरों का मॉपअप दिवस 09 एवं 10 मई तक दवा का सेवन कराया जाएगा।