मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है. दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शो को एक और जाना माना चेहरा अलविदा कहने वाला है.
शूटिंग नहीं कर रहे शैलेश लोढ़ा!
सुनने में आया है कि शैलेश लोढ़ा यानी तारक शो को छोड़ने वाले हैं. ई-टाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सालों से तारक मेहता शो के साथ जुड़े शैलेश लोढ़ा ने अब क्विट करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने इस पॉपुलर शो को अलविदा कहने का पूरा मन बना लिया है. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि शैलेश लोढ़ा पिछले 1 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. उनका शो में लौटने का भी कोई इरादा नहीं है.
सूत्र बताते हैं कि शैलेश लोढ़ा अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि उनकी डेट्स का शो में अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया जाता है. शैलेष के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की दूसरी वजह ये भी बताई जा रही कि शो की वजह से टैलेंटेड एक्टर दूसरे अवसरों को एक्सपलोर नहीं कर पा रहे. हालिया वक्त में शैलेष लोढ़ा ने अनगिनत ऑफर्स ठुकराए हैं. लेकिन अब शैलेश उन्हें मिलने वाले दूसरे प्रोजेक्ट्स को खोना नहीं चाहते

