DHAMTARI:: घरेलू नल कनेक्शन की निगरानी के लिए समिति गठित - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 2 मई 2022

DHAMTARI:: घरेलू नल कनेक्शन की निगरानी के लिए समिति गठित

धमतरी:: जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और शत्-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर पूर्ण कार्यों का भौतिक सत्यापन जिला जल एवं स्वच्छता समिति की निगरानी में किया जाता है। जिला स्तर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इसके तहत कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड धमतरी सदस्य सचिव होंगे। इसी तरह कार्यपालन अभियंता जल संसाधन,  लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को समिति का सदस्य बनाया गया है। साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग और सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड सदस्य होंगे।

Pages