DHAMTARI:: ऊपरपारा ग्राम जवंरगांव के बच्चों व युवक युवतियों ने मनाया अकती विवाह का कार्यक्रम - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 4 मई 2022

DHAMTARI:: ऊपरपारा ग्राम जवंरगांव के बच्चों व युवक युवतियों ने मनाया अकती विवाह का कार्यक्रम

 

अकती विवाह (अक्षय तृतीया) छत्तीसगढ़ का पारम्परिक त्योहार जिसे बच्चे पुतला पुतली का विवाह के रूप में मनाते हैं, बच्चे इस त्योहार को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाते है, इसी तरह ऊपरपारा ग्राम जवरगांव के बच्चों व युवक युवतियों ने अकती विवाह का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया, और समाज के लोगों को परम्परा हमारी संस्कृति है का संदेश दिया, यहा के बच्चों ने बताया कि जैसे छत्तीसगढ़ के रीति रिवाज के अनुसार लोगों का विवाह होता है वैसे ही ऊपरपारा जवंरगांव के बच्चे पुतला पुतली का विवाह करते हैं, अकती विवाह के एक दिन पहले चुलमाटी तेल मायन होता है, और फिर अकती विवाह के दिन आधे लोग बाराती जाते हैं गांव के चौक में जिसमें बच्चे, युवक युवतियाँ और महिलाएं भी शामिल होती हैं, और फिर उसे परघाने के लिए चहोतिया जाते है, फिर टिकावन शुरू होता है, और साथ ही गाँव के लोगों को माँदी भात यानी खाना खिलाते है, ऊपरपारा ग्राम जवरगांव में बच्चों व युवक युवतियों का एक समूह बना हुआ है, जिसके द्वारा अकती विवाह का कार्यक्रम कराया जाता है, समूह का नाम है सांस्कृतिक बाल समिति जिसके अध्यक्ष कु. हीना ध्रुव, उपाध्यक्ष कु. हेमपुष्पा ध्रुव, कोषाध्यक्ष कु. सविता ध्रुव और सचिव कु. भूमिका ध्रुव है ॥ और सदस्यगण में मुश्कुन्द ध्रुव, सुमीत, चन्दू, कु. डेमीन, नोमिन, गीता, खिल्लू , गोपू, राहुल, पीलू मौजूद रहे, जहाँ मुश्कुन्द ध्रुव ने बताया कि वह लोग इस अकती विवाह कार्यक्रम को पिछले 15 वर्षों से मनाते आ रहे है उससे पहले भी मनाया जाता था, पिछले पन्द्रह वर्षों से ये लोग परम्परा को आगे बढा़ते जा रहे है ताकि आने वाले पीढ़ी भी इस छत्तीसगढ़ी परम्परा  का अनुसरण करे और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाये.. 





Pages