Suicide News:: मोटर साइकिल नही दिलाने पर नाराज युवक ने की आत्महत्या, तालाब में मिली लाश। - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 4 मई 2022

Suicide News:: मोटर साइकिल नही दिलाने पर नाराज युवक ने की आत्महत्या, तालाब में मिली लाश।


रायपुर:: राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में लापता युवक की लाश मिली है। खबरों के अनुसार युवक  रोशन लहरे का शव सतनामी पारा तालाब में मिला है। युवक बीते 1 मई से घर पर मोबाइल और सुसाइडल नोट छोड़कर चला गया था। सुसाइडल नोट पर मोटरसायकिल  नहीं दिलाने की बात से नाराज होने का जिक्र किया था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है और पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Pages