धमतरी :: कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं, यूडीआईडी कार्ड संबंधी एवं अन्य विभागीय योजनाओं के उचित क्रियान्वयन तथा जनप्रतिनिधियों व हितग्राहियों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने जनपद पंचायत स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उप संचालक समाज कल्याण ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखकर प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु बैठक आयोजित करने कहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 30 मई को जनपद पंचायत धमतरी में, जनपद पंचायत कुरूद में 01 जून को, मगरलोड में 03 जून को तथा जनपद पंचायत नगरी में 08 जून को समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठकों में पंचायत सचिवों तथा विभागीय कर्मचारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
