धमतरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया गया। 'मन की बात' कार्यक्रम का 89वां संस्करण था। उनका यह रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर प्रसारित किया गया।
जिसे देश भर में आमजनमानस के द्वारा सुना जाता है, धमतरी में भी विधायक रंजना साहू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, इस दौरान पीएम मोदी मन की बात के जरिए देश के पर्यावरण, इतिहास, कला संस्कृति एवं आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जनसामान्य विषयों को लेकर बात की और आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के 75 प्रमुख स्थानों पर आयोजन की बात कही। मन की बात पर विधायक रंजना साहू ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है,आज मन की बात का 89वां संस्करण और ये बहुत ही सुखद बात है कि सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी यह कार्यक्रम राजनीति से ठीक परे देश और समाज को जागृत कर सही दिशा देने का माध्यम बन रहा है,देश की गौरव गाथा हो या विभिन्न प्रदेशों की कला संस्कृति प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें प्रोत्साहित कर प्रेरणा देने का यह कार्य निश्चित ही उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है,देश के उच्च स्थान में होने के बावजूद प्रधानमंत्री द्वारा गर्मी के इस मौसम में पशु पक्षी के दाना और पानी देने की चिंता करना सभी के मानवीय दायित्वों का बोध कराता है,प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के इस अमृत महोत्सव में एक ही संकल्प और एक ही साधना का मंत्र दिया जो है कर्तव्य, कर्तव्य और कर्तव्य,निश्चित ही अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना ही देश समाज के प्रति हमारा दायित्व है।
उक्त अवसर पर भाजपा मंडल मंत्री संतोषी साहू,बूथ पालक बसंत गजेंद्र सहित बूथ समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।