धमतरी में बुधवार की शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, हादसे में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, बताया जा रहा है कि सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, यातायात पुलिस ने बताया कि गरियाबंद जिले के नयापारा के रहने वाले 10 लोग स्कार्पियो से बारात जा रहे थे, और नशे में भी थे, गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घण्टे से भी ज्यादा थी, इतनी रफ्तार में एक टिप्पर को ओवरटेक करने कि कोशिष में स्कार्पियो एक ओडिशा पासिंग इनोवा से टकराई, इसी बीच टिपर ने भी पीछे से स्कार्पियो को ठोकर मार दी, जिससे स्कार्पियो सड़क से से नीचे गिर गई, इस हादसे में इंनोवा सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। मौके पर पहुच कर धमतरी यातायात डीएसपी ने हादसे में बाल बाल बचे इनोवा चालक से घटना की जानकारी ली।
दरअसल नगरी सिहावा रोड में सियादेही के पास ओवरटेक करते हुए स्कार्पियो वाहन पलट गई। उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,6 से अधिक घायल हो गए।बताया जा रहा है कि सभी गरियाबंद से बरात धमतरी के तरसिंवा आ रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से स्कॉर्पियो CG23 L1423 में सवार होकर बराती अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसिंवा आ रहे थे। सियादेही के पास सामने जा रही हाईवा को स्कॉर्पियो का चालक ओवरटेक करने लगा। ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रही इनोवा से टकराया। इसी बीच वह नियंत्रण खो बैठा हाईवा उसको लगभग 50 मीटर तक घसीट लिया दो-तीन बार पलटने के बाद स्कार्पियो खड़ी हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई 6 से अधिक घायल हो गए। सूचना मिलते ही डीएसपी यातायात एमएस चंद्रा व केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सिन्हा परिवार के लोग तरसींवा बरात आ रहे थे। मृतकों में ग्राम कोठीगांव निवासी संजू और रावणसिंघी निवासी हेमंत बताया जा रहा है। घायलों में चालक के जहान सिंह, योगेश ठाकुर, चैंपेश्वर निषाद, गौतम ठाकुर, दुर्गेश ध्रुव, भुगेंद्र निषाद है..
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है