उदयपुर जिले में शुक्रवार देर रात को एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बेकरिया थाना क्षेत्र के उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे से सटे आकियावड के पास यह हादसा हुआ. दुर्घटना में पिता भरत (55 साल) और उनकी 27 साल की बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि हादसा खड़े ट्रेलर से पर्यटकों से भरी मिनी बस के अचानक टकराने से हुआ.
हादसा इतना जबरदस्त था.कि दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य 15 लोग घायल हो गए. जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी में सामने आया कि आबूरोड से उदयपुर जाते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ. बस में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के रहने वाले हैं. सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां से आठ की हालत गंभीर देख उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.