-->

DNA UPDATE

60 years old man death- 60 वर्षीय बुजुर्ग ने खेत मे फांसी लगाकर दे दी जान, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

खरगोन में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने  अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिले के टांडा बरुड़ में बुजुर्ग रमेश पिता किशन मराठा (60) ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद मृतक रमेश के पुत्र ने बताया कि ना तो उन्हें कोई गंभीर बीमारी थी और ना ही कोई कर्ज था। बावजूद इसके उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया जिसकी कल्पना नहीं थी। मामले में परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बरूड थाने के उपनिरीक्षक दिनेश चंगोड ने बताया कि अभी कारण अज्ञात है। शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर आगे जांच में लिया है।