Chhattishgarh Covid Update:: प्रदेश में मिले आज 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़,10 मरीज़ स्वस्थ - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 14 जून 2022

Chhattishgarh Covid Update:: प्रदेश में मिले आज 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़,10 मरीज़ स्वस्थ

मंगलवार को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.08 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 1 हजार 825 सैंपलों की जांच में 38 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है, प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है, प्रदेश के 08 जिलों से 38 कोरोना संक्रमित पाए गए है

इन जिलों में मिले मरीज 

कोरिया से 01, बलौदाबाजार से 02, राजनांदगांव, कोरबा एवं बलरामपुर से 03-03, दुर्ग एवं बिलासपुर से 04-04, रायपुर से 18 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Pages