-->

DNA UPDATE

News:: धमतरी मे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान करने हेतु निकाली गई रैली

 धमतरी - ज्ञात हो कि 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के रूप मे मनाया जाता है, इस हेतु जिलें के नागरिाको को अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु रक्तदान जागरूकता रैली आज दिनांक 13.06.2022 को जिला चिकित्सालय धमतरी से मकई चौक - गोल बाजार होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय धमतरी में समापन किया गया। रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन डॉ. डी.के.तुर्रे सीएमएचओ एवं सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के मार्गदर्शन एवं डॉ शैलेन्द्र गुप्ता जिला संगठक रेडक्रॉस सोसायटी के नेतृत्व में लोगो से अधिक से अधिक रक्तदान करने एवं 14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर आयेाजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील किया गया तथा नागरिको को “रक्तदान है महादान का नारा” लगाते हुए रैली निकाली गई। डॉ डी.के तुर्रे द्वारा रक्तदान के फायदे जैसे वनज नियंत्रण, हदय रोग से बचाव, रेड सेल्स का बनना, शरीर का स्वथ्य रहना बताया गया तथा वर्ष में 03 बार 03 माह के अंतराल में रक्तदान करने की बात कही। उक्त रैली में रिलायंस नर्सिग कालेज के 70 छात्र-छात्राए, प्रध्यापक अनिष लाल, सोनल भेलवा प्राध्यापक, अध्यापक नरेन्द्र शर्मा डॉ. कृतिका नाग पैथोलाजिस्ट जिला चिकित्सालय, डॉ गुरूशरण साहू नेत्र सहायक अधिकारी, लोकेश बाघमार तथा सम्मानीय रेडक्रॉस सदस्यगण प्राप्ति वाशनी, गोविंद गांधी, सतीश नाहर ,सुशीला नाहर, शांति दामा, डॉ सरिता दोशी ,शंकर कुमार दास, शिवा प्रधान, गौकरण साहू, लोकेश साहू  प्रेमशंकर चौबें  दिलीप जैन लोकेश नाहर डॉ वर्षा जैन अनिल जैन, राजकमल राखेचा खेमचंद गोलछा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे एवं रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।