उज्जैन :- करंट की चपेट में आने से मंगलवार को युवक की मौत हो गई। तिलकेश्वर कालोनी में वेल्डिंग का काम कर रहा युवक पाइप चढ़ाने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि सुरेश कांबलिया निवासी दुर्गा कालोनी में वेल्डिंग का काम करता था। मंगलवार को वह तिलकेश्वर कालोनी में रहने वाले राजेश मालवीय के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। दोपहर में लोहे के पाइप ऊपर चढ़ाने के दौरान समीप से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। साथ में काम कर रहा बंशीलाल नामक व्यक्ति वहां से भाग निकला। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। बताया जा रहा है कि मृतक की तीन पुत्रियां हैं।

