Weather Update:: आने वाले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना , गर्मी से मिलेगी राहत - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 15 जून 2022

Weather Update:: आने वाले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना , गर्मी से मिलेगी राहत

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार के दिन मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला है। लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिल रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह सूचना दी है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ जोरदार वर्षा हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली में 15 जून से 18 जून तक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिम बिहार और झारखंड में लू चल सकती है।

मौसम विभाग ने झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 5 दिनों में बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। वहीं बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 16 से 18 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत और इससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 15 से 18 जून के बीच नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 , 16 जून को और छत्तीसगढ़ में 15 से 17 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है।

Pages