-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- बरसात से बचाव कर व्यवसाय करने फूटपातीयो तथा जरूरतमंदों को पार्षद ने दिये तालपत्री,भाजपा के संस्कार मे समाहित है गरीबों की सेवा-:विजय मोटवानी


*धमतरी* -: अनवरत हो रही मूसलाधार बारिश से व्यवसायियों के समक्ष धंधे के ना चलने से आर्थिक परेशानियों की स्थिति निर्मित हो गई है विशेषकर फुटपाथ पर छोटे-छोटे व्यवसाय का रोज कमाने रोज खाने वाले हैं उन्हें जीवकोपार्जन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आमापारा वार्ड के पार्षद तथा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने एक सार्थक और संवेदनशील पहल करते हुए जब उनके व्यवसाय स्थल पर पहुंच कर बारिश से बचाव हेतु महत्वपूर्ण सामग्री ताल पत्री प्रदान किए जिनमें हाथ ठेला चला कर व्यवसाय करने वाले तथा जिनके घरों को बारिश से नुकसान हुआ हो ऐसे लोगों को  काफी राहत मिली तथा जनप्रतिनिधि के इस सार्थक पहल के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया उक्त कार्य में उन्हें नगर निगम के सभी भाजपाई पार्षद गणों कथा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा एवं निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा का भी साथ मिला। श्री मोटवानी एक अनौपचारिक चर्चा में बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता में सेवा का भाव सार्वजनिक जीवन में काम करते हुए संस्कार के रूप में प्राप्त होता है जिसे आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं वहीं उक्त कार्य में सहयोग के लिए जूटे नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सेवा को समर्पित भाव से समर्पण के पुनीत उद्देश्य के रास्ते प्रमाणित धरातल पर फलीभूत कर रही है भाजयुमो इससे निश्चित ही समाज के निम्न वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को आर्थिक उत्थान के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य आगे चलकर साबित हो सकता है वही नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने बताया कि काम भले ही छोटा दिखता है लेकिन इसका उद्देश्य महान होने से यह ईश्वरीय कार्य के समान है।