धमतरी :: नगरी तहसील के ग्राम बिलभदर की आठ वर्षीय कुमारी हिमांशी ध्रुव को समाज कल्याण विभाग की ओर से व्हीलचेयर प्रदाय की गई। यह व्हीलचेयर जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी के हाथों उक्त बालिका को जिला पंचायत के सभाकक्ष में वितरित की गई। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि कुमारी हिमांशी को 80 प्रतिशत मंदता है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया और उप संचालक समाज कल्याण अखिलेश्वर तिवारी मौजूद रहे।

