-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- जिला एवं तहसील साहू संघ धमतरी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे पर्यटन मंत्री

 प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू आज धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय आमातालाब रोड स्थित बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम पहुंचकर जिला एवं तहसील साहू संघ धमतरी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ साहू संघ के अध्यक्ष  टहल सिंह साहू द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सांसद  चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध संघ के अध्यक्ष विपिन साहू, विधायक धमतरी  रंजना साहू, दयाराम साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।