-->

DNA UPDATE

Mamta banerjee big decision:: घोटाले में नाम आने के बाद ममता बनर्जी का एक्शन, पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया।

 



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे। बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है। इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि भी शामिल हैं। जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए टीचर वैकेंसी स्कैम के लिए उनको गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इन दोनों से पूछताछ जारी है।