इंदौर। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की इंदौर में होने वाली कथा संभवतः नहीं होगी. इंदौर के पास राऊ विधानसभा क्षेत्र के विशाल नगर में उनकी कथा चल रही है. उसी में शिरकत करने के लिए प्रदीप मिश्रा कुछ दिनों से इंदौर में हैं. लेकिन अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई.
मंगलवार देर रात उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. वहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि प्रदीप मिश्रा की कथा में भक्तों की भारी भीड़ आती है.