-->

DNA UPDATE

CRIME NEWS:: धमतरी के राइस मीलर के सुने मकान में चोरों का धावा, तिजोरी तोड़कर 10 लाख का माल पार..कोतवाली थाना के गुजराती कॉलोनी की घटना..


धमतरी में लंबे अरसे बाद चोर डकैत जैसे अपराधी फिर से सक्रिय होने लगे हैं धमतरी शहर के गुजराती कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला और घर में रखें 10 लाख का माल ले उड़े. सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा तब मकान मालिक को सूचना दी. कोतवाली पुलिस को भी बुलाया गया, तब पता चला कि चोरों ने घर में रखी तिजोरी अलमारी सहित हर जगह को खंगाल कर चोरी की है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है


दरअसल धमतरी के गुजराती कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है। चोर नगदी जेवर समेत 10 लाख का माल लेकर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया कि शुक्रवार की देर रात यह घटना गुजराती कॉलोनी स्थित श्याम रेसीडेंसी स्थित पवन गोयल के मकान में हुई है। घर के सभी सदस्य बाहर गये हुये थे तब चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मकान मालिक ने बताया कि वह किसी काम से रायपुर गए हुए थे तब उन्हें चोरी की सूचना मिली, मकान मालिक के मुताबिक घर में करीब 5 लाख नकद और इतने के ही जेवरात रखे हुए थे जो कि सारा का सारा गायब है. वहीं एडिशनल एसपी का कहना है कि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना की अंजाम दिया है पुलिस जांच कर रही है




फिलहाल कोतवाली पुलिस की टीम और साइबर सेल मिलकर बारीकी से मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं माना जा रहा है कि इस वारदात के पीछे किसी पेशेवर बाहरी गिरोह का हाथ हो सकता है