-->

DNA UPDATE

NEWS:: धमतरी के देमार गांव में हुए हत्या और चोरी का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो सगे भाइयों ने दिया था वारदात को अंजाम...


धमतरी के अर्जुनी थाना पुलिस ने 8 अगस्त को ग्राम देमार में हुए हत्या और चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है इस संबंध में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक नाबालिक है आरोपियों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश बंजारे जो महज 21 साल का है उसकी पत्नी गर्भवती है मुकेश को अपराधिक प्रवृत्ति के कारण उसके पिता ने घर से अलग कर दिया था इसके बाद मुकेश आर्थिक तंगी में जी रहा था गर्भवती पत्नी के इलाज और प्रसव के लिए उसके पास पैसे नहीं थे इस बीच रक्षाबंधन का त्यौहार भी सामने था तो पैसे जुटाने के लिए मुकेश ने इस वारदात की योजना बनाई और 8 अगस्त को अपने ही गांव की बुजुर्ग महिला जयंत्री बाई सिन्हा और उसकी 2 साल की पोती को घर में अकेला पाकर चोरी की नियत से घर में घुसा मृतिका जयंत्री के द्वारा विरोध किए जाने पर मुकेश ने पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी और घर में रखा 10,000 नगद और करीब 80 हजार का जेवर चोरी कर ले गया. चोरी के जेवरों को मुकेश ने जमीन के नीचे दफना दिया और नगदी के रकम में से 9 हजार रुपये खर्च कर दिए.



फिलहाल धमतरी पुलिस ने चोरी के सभी जेवरात और एक हजार नगद आरोपी से बरामद कर ली है आरोपियों को हत्या की धारा 302 और छोटी के मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया है