-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: एनएसयूआई ने की भाजयुमो कार्यकर्ताओ के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की मांग


धमतरी । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कार्यकर्ताओं साथ सिटी कोतवाली पहुचकर भाजयुमो  ऊपर कार्यवाही की मांग की सिटी कोतवाली टीआई को एसपी के नाम ज्ञापन सौपा ।

   एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि दिनांक 24.8.2022 को भाजपा एवं भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव का आयोजन किया गया था उक्त रैली के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राजधानी रायपुर में लगी तस्वीरों, बैनर व पोस्टरों को जूते चप्पल से मारा गया, कालिख पोती गई एवं जलाया गया है उक्त सभी घटनाओं की वीडियो एवं फोटो इस शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया। यह की मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है जिसकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का कृत्य किया गया है  जिससे आमजन एवं हम कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है एवं उक्त कृत्य द्वारा हम समर्थकों को जानबूझकर भड़काने का प्रयास किया जा रहा है एवं राज्य में शांति भंग करने का भी प्रयास किया गया है। इस कृत्य के जो भी दोषी हैं उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया और इसकी तस्वीरें वीडियो खुद सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं। 

  भाजपा के इन्ही असमजिकतत्वों द्वारा नियम विरुद्ध माननीय मुख्यमंत्री निवास एवं अन्य मंत्रियों के निवास में घुसने का प्रयास भी किया गया। हमारे प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष  मोहन मरकाम जी के गेट के सामने मिट्टी के ढेलों से उनके गेट को क्षति पहुंचाई गयी।

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा किए उक्त सभी कृत्य काफी गंभीर प्रवृत्ति के हैं और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिम्मेदार लोगों के ऊपर अगर कार्यवाही नहीं की जाती तो उनका भविष्य में मनोबल बढ़ेगा एवं वह किसी भी बड़ी घटना को भविष्य में अंजाम दे सकते हैं। 



  घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच की जाए एवं दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाई की जाए।

इस दौरानपूर्व प्रदेश सचिव डामेंद्र परघनिया, प्रदेश महासचिव जलील अहमद,विनय गंगबेर, जय श्रीवास्तव, नोमेश सिन्हा,नमन बंजारे,सुदीप सिन्हा,सौरव राव,राज सोनकर,प्रीतम नेताम,हितेश कुंजाम,हेमराज मंडावी,पीयूष,कमलेश साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।