-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: उत्कृष्ट कार्य के लिए फायरमैन सितेश का सम्मान


धमतरी। नगर सेना धमतरी फायर स्टेशन के फायरमैन सितेश पवार को आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने तत्परता से कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सितेश पवार करीब 9 साल से फायरमैन के पद पर कार्यरत है। इस दौरान सैकड़ो स्थानों पर आग बुझाने का कार्य किया जिससे लोगो को राहत मिली वहीं पर्यावरण की सुरक्षा हुई। सितेश पवार की ड्यूटी के दौरान देखा गया कि जिले में कहीं भी आग लगने की सूचना पर वाहन समय पर पहुंची, आग पर काबू पाने हर संभव प्रयास किया गया यही कारण है कि सितेश पवार का चयन सम्मान के लिए हुआ। इस उपलब्धि पर नोहर यादव, रोहित, अभिनव तिवारी, श्रेयांश देवांगन, लालचंद सिन्हा, अभिषेक गोयल, मो जुनेद रिजवी, गौतम वाधवानी, मो इरफान, वतन सोनी, मयंक वाधवानी, अमर सोनी आदि ने बधाई दी है।