-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: जिला न्यायालय में स्वतंत्रता दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फहराया राष्ट्रध्वज

 


जिला न्यायालय धमतरी में हर साल की भांति इस साल भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ सोमवार 15 अगस्त को मनाया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.एल. चरयाणी के द्वारा जिला न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता के वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उपस्थित जजों व न्यायालयीन कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े, एडीजे अरविंद कुमार, सुनीता टोप्पो,  विजय साहू, सीजेएम अनिल प्रभात मिंज, सीमा प्रताप चंद्रा सहित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रज्ञा अग्रवाल एवं कु. मनीषा ठाकुर उपस्थित रहीं।