-->

DNA UPDATE

NEWS:: केन्द्रीय विद्यालय धमतरी मे रिजनल स्पोर्ट्स मीट 4 अगस्त को


धमतरी।केन्द्रीय विद्यालय धमतरी मे 4अगस्त को 51वा रिजनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है।जिसका उद्घाटन  कलेक्टर पी एस एलमा के मुख्य आतिथ्य मे होगा।

    स्कुल के प्राचार्य डॉक्टर एस एस धुर्वे ने बताया कि रिजनल स्तर के स्पोर्ट्स मीट मे अन्य केन्द्रीय विद्यालय के खिलाडी भी हिस्सा लेने आ रहे है।स्पोर्ट्स खो -खो व रायफल शूटिंग मे  बालक-बालिका अगल ,अलग आयु वर्ग से शामिल होगें। 4अगस्त को सुबह 9बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमे 13 स्कूलों के लगभग 160 बच्चे शिरकत करेंगे।