धमतरी:- कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग के अमले द्वारा रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण का अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अमले द्वारा 21 सितम्बर की रात्रि में मगरलोड तहसील के ग्राम अमलीडीह स्थित पैरी नदी में रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न एक चेन माउनटेन मशीन के विरूद्ध जब्ती की कार्रवाई की गई। इसी तरह कुरूद क्षेत्र में जांच के दौरान 06 हाईवा रेत, 01 हाईवा गिट्टी के विरूद्ध जब्ती का प्रकरण तैयार किया गया। साथ ही धमतरी क्षेत्र की जांच में 03 हाईवा के विरूद्ध रेत के अवैध परिवहन प्रकरण दर्ज कर जब्ती की कार्रवाई की गई। सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर एल्मा के निर्देश पर विभाग द्वारा खनिज के अवैध निकासी पर अंकुश लगाने आगे भी निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।