छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) 2019 के नियम-6 के तहत जिले में स्थित दो रेत खदान दर्री एवं दोनर का आबंटन नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से किया जाना है। सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि इसके लिए निविदा 21 अक्टूबर 2022 को आमंत्रित की गई थी, जिसके अंतर्गत न्यूनतम बोलीदार का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि रिवर्स ऑक्शन के तहत उक्त रेत खदानों के आबंटन हेतु निविदा के सभी बोलीदारों को सोमवार 28 नवम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे उपस्थित होने कहा है।
