धमतरी। धमतरी में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज, पर्यटन केंद्रों के विकास, तालाबों के सौंदर्यीकरण समेत विकास की विभिन्न मांगों को लेकर छ ग प्रदेश झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं नवागांव वार्ड के पार्षद और जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने मुख्यमंत्री . भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा था। इन मांगों की स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिया है। सीएम के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि हाशमी द्वारा सीएम को दिए गए पत्र में आवश्यक कार्यवाही कर उसे वेबसाइट में दर्ज करें, यह पत्र सीएम के निर्देशानुसार लिखने का उल्लेख है। इस पर श्री हाशमी ने कहा कि धमतरी के विकास की मांगों को पूरा करने सीएम साहब गम्भीर है, पत्र पर आवश्यक कार्यवाही के लिए कलेक्टर को निर्देशित करना उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। पूरे धमतरी को उम्मीद है कि धमतरी के विकास से जुड़ी मांगे जरूरी पूरी होगी। सीएम निवास जाकर सीएम को पत्र सौंप कर मांग रखा था कि धमतरी में उच्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज आवश्यक है, यह खुलने से युवाओं को पढ़ाई के किए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज खोला जाए, मेडिकल कॉलेज धमतरी की जरूरत है। गंगरेल बांध, माडमसिल्ली डेम, रुद्री डेम एवं नरहरा धाम में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, विशेष कार्ययोजना बनाकर पर्यटन स्थलों को संवारा जाए।
शहर के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाए और शहर में बारिश के दिनों में पानी निकासी ठीक से नहीं होने की समस्या सामने आती है, इसके निराकरण में लिए ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर कर अंडरग्राउंड नाली निर्माण किया जाए। शहर के मुख्य मार्ग को गौरव पथ की तर्ज पर बेहतरीन रोड निर्माण किया जाए जिससे शहर की सुंदरता के साथ साथ धूल से निजात मिलेगी। शहर में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योग स्थापित करने की मांग भी रखी।