-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- डेंगू से बचाव के लिए निगम ने कसी कमर,शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू

 

धमतरी/नगर निगम धमतरी ने डेंगू से बचाव एवं वर्तमान में बढ़ रहे मौसमजनित बीमाारियों के वृद्धि के रोकथाम हेतु शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू किया है।फॉगिंग मशीन की सहायता से निगम के कर्मचारी कुछ दिनों से सड़कों व गलियों इत्यादि में दवा का छिड़काव कर रहे हैं।इससे संभवित रोगों की रोकथाम में मदद मिलेगी।



   स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष केंद्र कुमार पेंदरिया ने बताया महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मशीन एवं आयुक्त विनय कुमार के निर्देशानुसार फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवाईयुक्त धुआं करवाकर मच्छरों का प्रकोप से निजात दिलाने एवं बीमारियां के रोक थाम हेतु तथा वातावरण को भी शुद्ध बनाने के लिए पिछले एक सप्ताह से फॉगिंग कार्य चल रहा है। यह कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। धुआं करवाकर धमतरी शहर को स्वच्छ के साथ स्वस्थ बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा।