-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: रुद्री बैराज में मिली युवक की लाश, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही...

 

धमतरी में सोमवार को रुद्री बराज में आत्महत्या के इरादे से कूदने वाले युवक की लाश मंगलवार की सुबह गेट नंबर 9 के पास पानी में मिली. गोताखोरों की मदद से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन कई तरह की चर्चा होने लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



बताया गया कि धमतरी के गुजराती कॉलोनी निवासी उत्सव तन्ना उम्र 34 वर्ष का शव रुद्री बराज में मिला है. उत्सव तन्ना पोस्ट ऑफिस में अभिकर्ता के रूप में कार्य करता था. सोमवार की सुबह वह घर से निकला था. दोपहर 12:30 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों को शक होने पर  दोपहर बाद रुद्री बराज गेट नंबर 8 के पास उसकी स्कूटी और पानी में चप्पल मिली, जिससे डूबने की आशंका जाहिर की गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शाम होने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया गया. शव मध्यरात्रि गेट नंबर 9 में पानी में तैरते हुए दिखाई दी. सुबह गोताखोरों की मदद से बोट के माध्यम से गेट नंबर 9 के पास पहुंचकर लाश को निकाला गया. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. 


 पुलिस ने बताया कि उत्सव तन्ना उम्र 34 वर्ष की लाश रुद्री बराज के गेट नंबर 9 में मिली है आत्महत्या  का कारण स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है